मोनू मानेसर केस में फरीदाबाद के अधिवक्ता ने लगाई जमानत अर्जी

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 06:30 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट पाराशर एल एन ने राजस्थान के कामॉ जिला अदालत में मोनू मानेसर की जमानत की अर्जी लगाई है। इस याचिका पर आगामी 26 सितंबर की तारीख मिली है, जिस पर जमानत पर सुनवाई होगी। ज्ञात हो कि मोनू मानेसर को गत 12 सितंबर को मानेसर सेक्टर-1 की मार्केट से नूंह क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद जुनैद-नासिर हत्याकांड के मामले में डीग थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर ले लिया था।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

कई दिन के रिमांड के बाद मोनू को भरतपुर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद मोनू मानेसर की माता व अन्य परिजन एडवोकेट एलएन पाराशर से उसकी पैरवी की आग्रह करने फरीदाबाद कोर्ट चैंबर नंबर 382 में पहुंचे थे। इसके बाद से एडवोकेट एलएन पाराशर मुख्य रूप से उसके अधिवक्ता के रूप में उसकी पैरवी कर रहे हैं। भरतपुर जिले की कामा अदालत में एडवोकेट एलएन पाराशर द्वारा सेशन अदालत में उसकी जमानत की अर्जी लगाई गई है। 26 सितंबर को कामा के सेशन जज विजय सिंह की अदालत में मोनू मानेसर की जमानत पर बहस करने जिला भरतपुर की कामा अदालत में जाएंगे।

 

इससे पहले मेवात हिंसा के आरोपी बनाए गए बिट्टू बजरंगी की जमानत मात्र 12 दिन में ही नूंह की अदालत से एडवोकेट एलएन पाराशर द्वारा करवाई गई थी। उसके अलावा फरीदाबाद में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं असावटी निवासी रवि एवं प्रवेश पर पर फरीदाबाद की सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने कई संगीन धाराओं मुकदमा दर्ज किया था, जिन्हें जल्द ही एडवोकेट एलएन परासर ने फरीदाबाद जिला अदालत से जमानत पर रिहा करवा लिया है। एडवोकेट एलएन पाराशर ने कहा कि उन्हें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है और वह 26 सितंबर को मोनू मानेसर को जमानत दिलवाने की भरपूर कोशिश करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

Recommended News

static