मतगणना का काम सम्पन्न होने के बाद किसान फसलों को लेकर पहुंचे अनाज मंडी, लगा जाम
punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 11:11 AM (IST)

गोहाना (सुनील) : बरोदा उपचुनाव में मतगणना का काम सम्पन्न होने के बाद किसान अपनी धान की फसल को लेकर गोहाना अनाज मंडी पहुंचे है। यहां एक दम ज्यादा फसल की आवक आने से अनाज मंडी के चारों तरफ धान लगी हुई है। जबकि ट्रैक्टर ट्रालियों में तीन से चार किलोमीटर लंबी लाइनों में सुबह से चार बजे से किसान फंसे हुए है। सड़कों पर जाम लगने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है।