वैक्सीन की डोज लेने के बाद भी कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बनी असमंजस की स्थिति

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 11:40 PM (IST)

जाखल (सुशील सिंगला): कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोविडरोधी वैक्सीन लेने के बाद भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जाखल बैंक अधिकारी द्वारा वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त बैंक के तीन अन्य स्टाफ कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैंक को आगामी समय तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जाखल में मंगलवार को कोविड-19 के 7 नए मामले सामने आए हैं। वैक्सीन लेने के बाद भी पॉजिटिव आने के मामले के बाद लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। 

इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. कमलजीत ने बताया कि एसबीआई बैंक के मैनेजर सहित चार कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि एक अधिकारी द्वारा कोरोना वैक्सीन की डोज ली गई थी, जिसके बाद भी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि बैंक को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static