गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त के बाद पुलिसकर्मियों से उलझना पड़ा महंगा, जाना पड़ा जेल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 08:20 AM (IST)

कैथल (सुखविंद्र) : मदद के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की ड्यूटी में बाधा डालने वाले दोनों आरोपियों को थाना सदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी नशा शराब में मदहोश मिले, जो सड़क मध्य अंग्रेजी शराब की बोतल रखकर शराब सेवन कर रहे थे। उच्च शिक्षित दोनों युवक उनकी मदद के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को गाड़ी का मिस्त्री साथ में ना लाने कारण गाली-गलौच करते हुए हाथापाई पर उतर आए थे। दोनों आरोपी मंगलवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रौल रूम कैथल की मार्फत थाना सदर पुलिस को सूचना मिली कि कुरुक्षेत्र रोड़ फ्लाईओवर गांव ग्योंग के पास एक गाड़ी दुर्घटना होने कारण पलट गई। जानकारी मिलते ही एच.सी. जयपाल, ई.एच.सी. जैब सिंह व एस.पी.ओ. जेठा तथा होमगार्ड राजेश की टीम मौके पर पहुंची। जहां पर एक कुरुक्षेत्र साइड से आ रही एक स्वीफ्ट गाडी रोड़ डिवाइडर से टकराई हुई मिली। जिसके पास 2 नवयुवक अंग्रेजी शराब की बोतल रखकर सरेआम शराब सेवन कर रहे थे। पूछताछ दौरान युवकों की पहचान श्रवण व अमन दोनों निवासी हिसार के रूप में हुई। 

दोनों युवक उच्च शिक्षित थे, जिनमें से एक युवक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कॉलेज से अपनी डिग्री लेकर आ रहा था। अपने साथ गाड़ी मिस्त्री ना लाने के कारण सहायता के लिए मौके पर पहुंची पुलिस से उलझते हुए गाली गलौच करके दोनों युवक हाथापाई करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। जिन्हें पुलिस द्वारा मौके पर काबू करके नियमानुसार कार्रवाई तहत दोनों की मैडीकल जांच करवाई गई। जहां से थाना सदर पुलिस के सबइंस्पैक्टर रमेश कुमार द्वारा दोनों आरोपियों को गरफ्तार कर लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static