मुठभेड़ के बाद 25 हजार के 2 ईनामी बदमाश काबू, पहले भी दर्ज है कई अन्य मामले

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 11:33 AM (IST)

सोनीपत (ब्यरो) : सी.आई.ए. की टीम से मुठभेड़ में घायल 25 हजार रुपए के ईनामी 2 आरोपियों को पी.जी.आई. से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब खरखौदा पुलिस उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लेगी।

सी.आई.ए. की  टीम ने 9 नवम्बर को गांव कैलाशपुर के पास से मुठभेड़ के बाद 2 आरोपियों को काबू किया था। उनकी पहचान गांव मंडोरा के मर्यक व हलालपुर के रोहित के रुप में हुई थी। पुलिस मुठभेड़ में दोनों के पैरों में गोली लगी थी। उनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपए का ईनाम था। उन पर मंडोरा व हलालपुर में हत्याओं समेत अन्य मुकद्दमे दर्ज है। सी.आई.ए. प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों को अदालत में पेश किया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static