24 घण्टे पहले ही कोरोनामुक्त हुआ था शहर, फिर से दो नए पॉजिटिव मिले

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 05:15 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): हरियाणा में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन जारी है। रोजाना नए मामले सामने आ रहे है, जिससे स्वास्थ्य विभाग के लिए कड़ी चुनौती झेलनी पड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों के चलते जहां बहादुरगढ़ शहर 24 घंटे पहले ही कोरोनामुक्त हुआ ही था कि आज दो नए पॉजिटिव मामलों ने दोबारा से खाता खोल दिया है। इसके चलते जिले में अब कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 93 हो गई है, हालांकि सक्रिय मामले कुल 3 ही रह गए हैं, जोकि बड़े राहत की बात है।

जानकारी के मुताबिक, बहादुरगढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैंडम सैंपलिंग के दौरान एक महिला पॉजिटिव मिली है। महिला भगत सिंह कॉलोनी की रहने वाली है वह पीजीआई रोहतक में इलाज करा रही थी। वहीं शक्ति नगर में स्वस्थ होकर लौटे कोरोना संक्रमित के  परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा तीसरा जो एक्टिव केस है वह सराय औरंगाबाद गांव के मजदूर का है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static