कृषि विभाग ने तीसरे दिन फिर पकड़ी पिकअप गाड़ी, 80 बैग यूरिया खाद के किए बरामद

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 09:17 AM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र) : लगातार जिस तरह से खाद पकड़ा जा रहा है उससे लगता है कि आने वाले समय में किसानों को समय पर खाद मिलेगा और वह अपनी फसल में डाल सकेंगे। वहीं सरकार के प्रयास भी जारी है कि इस तरह से जो भी खाद माफिया है उन पर शिकंजा कसा जाए और लगातार कृषि विभाग एक्शन मोड़ पर दिखाई दे रहे हैं। वहीं आज 80 कट्टो से भरी पिकअप पकड़ कर कृषि विभाग ने संबंधित थाना को सौंपते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है।

बता दें कि लगातार पिछले 1 महीने से कृषि विभाग एक के बाद एक खाद माफियाओं की खेप को पकड़कर पुलिस के हवाले कर रही है। पिछले 3 दिनों में हर रोज खाद पकड़ा जा रहा है। पिछले दो दिनों मे 857 बैग  और 724 बैग पकड़े जाने के बाद एक बार फिर आज कुरुक्षेत्र से आ रही पिकअप में कृषि में उपयोग होने वाली खाद बिकने के लिए जा रही थी। जिस पर गुप्त सूचना के आधार पर कृषि विभाग और सदर थाना यमुनानगर ने गांव खुर्दी  के पास नाका लगा कर पिकअप को रोका तो वह किसानों के खाद से भरी हुई गाड़ी थी जिसको कृषि विभाग ने यमुनानगर सदर थाना को सौंपते हुए एफआईआर करने के लिए शिकायत दी।

थाना इंचार्ज ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि कुरुक्षेत्र से एक यूरिया खाद से भरी गाड़ी निकली हुई है जो कि यमुनानगर जानी है। कृषि विभाग और थाना की जॉइंट टीम ने उसे रोकते हुए चेक किया तो उसमें 80 कट्टे यूरिया खाद के थे। अभी जांच की जा रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static