कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया सोनीपत अनाज मंडियों का दौरा
punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2022 - 10:16 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक): हरियाणा के कृषि मंत्री ने आज सोनीपत की कई अनाज मंडियों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद एसवाईएल का पानी मिलने की उम्मीद जगी थी लेकिन उसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री का बयान सामने आया है कि हम एक बूंद भी पानी हरियाणा को नहीं देंगे जिसके चलते हरियाणा के लोगों की उम्मीद आम आदमी पार्टी से खत्म हो चुकी है।
वहीं उन्होंने अनाज मंडियों पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा की सभी अनाज मंडियों में अबकी बार गेहूं की आवक कम है क्योंकि अबकी बार किसानों ने गेहूं वह सरसों एमएसपी से ज्यादा भाव पर खरीदी जा रही है