कैथल में चल रहे गेहूं के फर्जी खरीद केंद्रों का कृषि मंत्री ने लिया संज्ञान, कही ये बात

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 02:41 PM (IST)

कैथल (जयपाल) : कैथल जिले में मंडी की बजाय निजी मिलों के आढ़तियों द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति के 15 से ज्यादा प्राइवेट सेंटरों में गेहूं डालने का मामला सामने आया था जिसमें जिम्मेवार आधिकारियों ने अभी तक भी किसी आढ़ती के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है। जो कि अब भी 15 से ज्यादा फर्जी खरीद केंद्र सरेआम प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर जिम्मेवार अधिकारियों की नाक के नीचे ही इस तरह का गैर कानूनी काम कर सरेआम धड़ल्ले से किसान की गेहूं को अपने प्राइवेट सेंट्रो में डलवा मंडी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।  

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकारी मंडी की बजाय किसी भी प्राइवेट सेंटर को गेहूं खरीद के लिए प्रशासन द्वारा कोई भी अनुमति नहीं दी जाती। वहीं खरीद को लेकर उन्होंने बताया कि प्राइवेट से प्राइवेट खरीद कर सकता है लेकिन उन्हें मंडी का टैक्स देना होगा। यदि वह टैक्स नहीं देता तो उस पर नियमानुसार जुर्माना भी लगाया जाएगा। 

वहीं आपको बता दें कि मंत्री के बयान के बाद अब मामला बिल्कुल साफ हो गया है कि जब प्राइवेट खरीद केंद्रों में गेहूं खरीदने की अनुमति ही नहीं दी जा सकती तो फिर मंडी के सचिव द्वारा जो मंडी प्रशासन को अनुमति लेने के लिए पत्र लिखे गए हैं आखिर उनका ओचित्य ही क्या रह जाता है, जबकि गेहूं का 90% सीजन कंप्लीट हो चुका है और अभी तक भी जिला प्रशासन व मंडी प्रशासन द्वारा कैथल में चल रहे 15 से ज्यादा फर्जी पर्चे सेंटरों पर कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली है। अब देखना होगा कि मंत्री के इस बयान के बाद मंडी प्रशासन द्वारा कब तक फर्जी खरीद केंद्रों पर कार्रवाई की जाएगी या फिर यह मामला हर साल की तरह ऐसे ही दबकर रह जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static