नफे सिंह राठी पर JJP प्रधान अजय चौटाला का हमला, बोले- जो जैसा करेगा वैसा भरेगा
punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 09:23 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण) : पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बेटे जगदीश नंबरदार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपों से घिरे इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी पर जजपा प्रमुख अजय चौटाला ने जोरदार हमला बोला। चौटाला ने कहा कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। नफे सिंह राठी ने जगह-जगह लोगों की जमीनों पर कब्जे कर रखे हैं और लोगों को तंग किया जाता है। उन्होंने कहा कि नफे सिंह के कर्म अब उनके ही सामने आ रहे हैं। अजय चौटाला ने कहा कि जगदीश नंबरदार ने मरने से पहले एक ऑडियो क्लिप वायरल पूरी व्यथा बताई थी। इस दौरान जगदीश नंबरदार के परिजनों ने अजय चौटाला से नफे सिंह राठी समेत अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है, जिस पर अजय ने परिवार को उचित आश्वासन दिया।
बहादुरगढ़ पहुंच कर जगदीश नंबरदार के परिवार से की मुलाकात
दरअसल अजय चौटाला शनिवार को पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बेटे जगदीश नंबरदार के निधन पर शोक जताने के लिए बहादुरगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मृतक के परिवार से मिलकर मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं महिला पहलवानों के शोषण मामले पर अजय चौटाला ने कहा कि यह जांच का विषय है। जांच के बाद ही दोषी पर कार्रवाई होगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)