अजय चौटाला बोले- मेरी जेब में है दुष्यंत का इस्तीफा...अभी दे सकता हूं
punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 03:53 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सरंक्षक डॉ अजय चौटाला ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे की मांग करने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बनाये गए कृषि कानूनों पर अगर दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे से अगर कोई फर्क पड़ता है तो दुष्यंत का इस्तीफा उनके जेब में है, वह कभी भी देने को तैयार है। उन्होंने कहा की हरियाणा के किसी भी मंत्री के इस्तीफे देने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
अभय चौटाला ने कहा कि उनके इस्तीफे से क्या इस समस्या का हल हो सकता है। इस समस्या का हल केवल चर्चा से ही निकल सकता है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा एक एक कदम पीछे हटते हुए बातचीत के लिए आगे आना चाहिए ताकि इस समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार भी मीडिया व पम्पलेट के माधयम से कृषि कानूनों के बारे में अवगत करवा चुकी है और प्रधानमंत्री स्वयं लोकसभा में कृषि कानूनों के बारे में स्पष्ट कर चुके है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को जिद्द छोड़ बातचीत के लिए आगे आना चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)