AJL प्लाट आवंटन मामला: विशेष CBI कोर्ट में आज की सुनवाई हुई पूरी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2019 - 12:20 PM (IST)

पंचकूला(उमंग):  बहुचर्चित एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में आज की सुनवाई हुई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कोर्ट में पेश हुए। एजेएल हाउस के चेयरमैन मोती लाल वोहरा के तबीयत खराब होने के चलते कोर्ट में पेश नहीं हुए, इसलिए कोर्ट की कार्रवाई आगे नही बढ़ सकी।

मामले की अगली सुनवाई के लिए 28 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है। बता दें कि बचाव पक्ष द्वारा मामले में आरोपी मोतीलाल वोहरा की उम्र और मेडिकल कारणों के चलते परमानेंट एक्सेम्पशन के लिए लगाई याचिका को सीबीआई कोर्ट ने मंजूर किया था। अब 28 नवंबर को आरोपों पर बहस होगी।


बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तत्कालीन समय में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन थे। वहीं मोती लाल वोहरा एजेएल के चेयरमैन थे। हुड्डा और और मोती लाल वोहरा के खिलाफ 1 दिसंबर को चार्जशीट दाखिल की गई थी। बता दें कि इस मामले में हुड्डा पर आरोप है कि उन्होंने सीएम रहते हुए नेशनल हेराल्ड की सब्सिडी एसोसिएट्स जनरल लिमिटेड (एजेएल) कंपनी को 2005 में 1982 की दरों पर प्लॉट अलॉट करवाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static