AJL प्लॉट आवंटन मामला: कोर्ट में पेश हुए हुड्डा, मिली अगली तारीख (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 11:34 AM (IST)

पंचकूला(उमंग): एजेएल प्लाट आवंटन मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में आज की सुनवाई पूरी हुई। सुनवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कोर्ट में पेश हुए। मामले में आज की सुनवाई के दौरान भी सीबीआई द्वारा बचाव पक्ष को उनके  मांगे गए दस्तावेज नहीं सौंपे गए। जिस पर कोर्ट ने सीबीआई को 3 अप्रैल तक बचाव पक्ष को मांगे गए दस्तावेज देने के निर्देश दिए।

PunjabKesari

बता दें कि इस मामले में मुख्य आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तत्कालीन समय में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन थे। वहीं आरोपी मोती लाल वोहरा एजेएल हाउस के चेयरमैन थे। प्लॉट आवंटन मामले में पंचकूला विशेष सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट की स्क्रूटनी पूरी हो चुकी है, जो एक दिसंबर को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और मोती लाल वोहरा के खिलाफ की दाखिल की गई गई थी। बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप है कि उन्होंने सीएम रहते हुए नेशनल हेराल्ड की सब्सिडी एसोसिएट्स जनरल लिमिटेड (एजेएल) कंपनी को 2005 में 1982 की दरों पर प्लॉट अलॉट करवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static