अंबाला: किसानों के जत्थे दिल्ली जाने पर बॉर्डर पर अलर्ट, एसपी ने की लोगों से अपील- कानून को हाथ में न ले

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 09:53 AM (IST)

अंबाला(अमन): दिल्ली महिला पहलवानों के समर्थन मे जा रहे पंजाब के किसान यूनियन के साथ महिला मोर्चा देर रात से अंबाला के मंजी साहिब गुरुद्वारा पहुंची जहाँ पर इनको आगे न जाने दिया जाए इसको लेकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे । बता दें कि दिल्ली में होने वाली महिला महापंचायत को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं देर रात से गुरुद्वारे में रुकी हुई है यहां से  दिल्ली के लिए महिलाएं रवाना होगी।  जाहिर है कि जब यह महिलाएं दिल्ली कूच करेंगे तब प्रशासन इन्हें रोकने की कोशिश कर सकता है। किसान नेताओं का कहना है कि वह देश का गौरव बढ़ाने वाले पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जाना चाहते हैं, लेकिन सरकार एक यौन शोषण के आरोपी को बचाने में लगी है  
 

 

वही एसपी अंबाला ने गुरुद्वारा मंजी साहिब के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है जिससे ये लोग आगे न जा पाए।  पुलिस ने जगह जगह बैरिकेट लगाकर पुलिस बल तैनात किया हुआ है । एसपी अंबाला जश्नदीप सिंह रंधवा ने कहा आज नये संसद भवन का उद्धघाटन है और कुछ संगठन द्वारा भी अपना एक कार्यक्रम वहां रखा गया है लेकिन सुरक्षा के माध्यनज़र दिल्ली के आसपास के इलाके मे पुख्ता इंतज़ाम किये गए। एसपी ने कहा कि वे मीडिया के जरिये ये  अपील भी करते है कि वे कानून को हाथ में न ले।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static