SAD का प्रदर्शन: दिल्ली की सभी सीमाएं सील, बहादुरगढ़ के दो मेट्रो स्टेशन डीएमआरसी ने किए बंद

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 10:54 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण): शिरोमणि अकाली दल के प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस द्वारा बॉर्डरों पर बैरिकेडिंग की गई है। इसके साथ ही बहादुरगढ़ के दो मेट्रो स्टेशन डीएमआरसी ने बंद कर दिए हैं। पंडित श्रीराम शर्मा मेट्रो स्टेशन और बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद है। मेट्रो स्टेशन के गेट पर पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। 

बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं को दिल्ली जाने से रोकने के लिए की दिल्ली पुलिस ने बहादुरगढ़ के झाड़ौदा बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर रखी है। बॉर्डर बंद होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग अलग अलग रास्तों से दिल्ली में प्रवेश करने के लिए रास्ता ढूंढ रहे हैं। 

PunjabKesari, haryana


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static