अंबाला में दिल्ली दरबार के सभी दरवाजे सील, अवैध गतिविधियों के चलते कैंटोनमेंट बोर्ड की कार्रवाई
punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 04:08 PM (IST)

अंबाला(अमन) : नियमों की उल्लंघना करने वाले रेस्टोरेंट और होटल संचालकों के खिलाफ अंबाला पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को भी कैंटोनमेंट बोर्ड ने सख्ती दिखाते हुए दिल्ली दरबार के सभी दरवाजों को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि होटल के अंदर किसी तरीके की अवैध गतिविधियां चल रही थी। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था।
अवैध गतिविधियों की सूचना पर हुई कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इन होटलों में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। इसके चलते कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों ने होटल को सील किया है । इस दौरान होटल के मालिक मौके पर मौजूद नहीं थे।
कानून व्यवस्था संभालने के लिए भारी पुलिस बल रहा तैनात
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए क्लीन ऑपरेशन चलाया गया है, जिसके चलते कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों ने एक होटल को सील कर दिया है। होटल को सील करने की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि कानून व्यवस्था न बिगड़े। वहीं कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारी ने बताया नियमों का उल्लंघन करने की वजह से दिल्ली दरबार की सभी एंट्रियों को सील कर दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)