PTI टीचर्स की नौकरी बहाली के लिए सड़को पर उतरा सर्व कर्मचारी संघ, विधायकों को सौंपे ज्ञापन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 02:04 PM (IST)

बहादुरगढ (प्रवीण धनखड़): पीटीआई टीचर्स की नौकरी बहाली के लिए सर्व कर्मचारी संघ भी सड़को पर उतर आया है। सर्व कर्मचारी संघ के साथ हटाये गए पीटीआई की एसोसिएशन ने प्रदेश भर में विपक्षी विधायको को ज्ञापन दिया है। बहादुरगढ में कर्मचारियो के साथ मिलकर पीटीआई ने प्रदर्शन किया और कांग्रेस विधायक राजेन्द्र जून को ज्ञापन सौंपा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 2010 में लगाए गए 1983 पीटीआई को हटा दिया गया था। कोरोन काल में नौकरी जाने से आहत पीटीआई तभी से प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे है।

हटाए गए पीटीआई की मांग है कि सरकार कानून बनाकर उनकी नौकरी बहाल करे। विपक्षी विधायको को ज्ञापन देने के पीछे भी यही मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा विधायको का समर्थन जुटाकर सरकार पर दबाव बनाया जा सके और नोकरी बचाई जा सके।हटाये गए पीटीआई  का कहना है कि अगर 18 जुलाई को जींद में कर्मचारी महारैली करेंगे और सरकार तब भी नही चेती तो सरकार के खिलाफ आंदोलन को और बड़ा किया जाएगा। वंही कर्मचारियो का ज्ञापन लेने के बाद विधायक राजेन्द्र जून  सरकार से पीटीआई की नोकरी बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वो विधानसभा सत्र में भी कर्मचारियो की आवाज उठाएंगे।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static