सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवादः कैथल जिले के सभी राजपूत भाजपा पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 04:15 PM (IST)

कैथल:  ढांड रोड स्थित चौक पर लगी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर विवाद थमने के बजाय और गहराता चला जा रहा है। जिससे नाराज होकर कैथल में राजपूत समुदाय के सभी भाजपा पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

गौरतलब है कि प्रतिमा पर गुर्जर शब्द लिखे जाने के बाद से ही राजपूत समुदाय के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। जिसको लेकर राजपूत और गुर्जर समाज आमने-सामने हैं। राजपूत समाज का कहना है कि सम्राट मिहिर भोज उनके पूर्वज हैं, इसीलिए उन पर सिर्फ राजपूत समाज का ही हक बनता है।

PunjabKesari

प्रतिमा विवाद को लेकर प्रदर्शन कर रहे राजपूत समुदाय के लोगों को तितर बितर करने के लिए बुधवार को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया था। इसके साथ ही आंसू गैस का भी पुलिस द्वारा भीड़ पर इस्तेमाल किया गया था।  वहीं आज सुबह बताया जा रहा था कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर मूर्ति का अनावरण करने पहुंचेंगे, परंतु राजपूत समाज के विरोध के चलते शिक्षा मंत्री का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया और कैथल के विधायक लीलाराम व गुर्जर समाज के लोगों ने खुद ही मूर्ति का अनावरण किया।

जिससे नाराज होकर कैथल में राजपूत समुदाय के सभी भाजपा पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजपूत समुदाय के भाजपा पदाधिकारियों ने इस्तीफे में लिखा कि सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार की प्रतिमा में गुर्जर शब्द लिखे जाने से दोनों समुदायों में मतभेद पैदा हो गया है। हम लोग समस्या के निराकरण को लेकर प्रशासन और पंचायत के पास गए, लेकिन भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुज्जर ने प्रशासन पर दबाव डालकर स्वयं और विधायक लीला राम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष कठवाड़ के साथ मिल कर प्रतिमा का अनावरण कर दिया। जिससे राजपूत समुदाय की भावनाएं आहत हुईं हैं। इसलिए हम अशोक गुज्जर के साथ काम करने में असमर्थ हैं। इसके साथ ही इस्तीफे में अशोक गुर्जर को बर्खास्त कर नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की मांग की गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static