हरियाणा में 22 मार्च को बंद रहेंगी सभी रोडवेज बसें, कर्मचारियों की छुट्टी के भी आदेश

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 08:42 PM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना वारस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को घोषित किए गए जनता कर्फ्यू के चलते हरियाणा सरकार ने उस दिन सभी रोडवेज बसों को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक बंद रखने का फैसला लिया है। विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इस दिन रोडवेज कर्मचारी भी इस समय छुट्टी पर रहेंगे।

ये दिए हैं आदेश

परिवहन विभाग के निदेशक द्वारा सभी जिलों के डिपो में जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि

  • सभी कर्मचारियों, चालक, परिचालक को मास्क उपलब्ध करवाया जाए। 
  • बस अड्डों की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इन्हें कीटाणुमुक्त किया जाए। 
  • सभी रोडवेज बसें कर्मशाला से निकलने से पहले कीटाणुमुक्त की जाए।
  • सभी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल अगले आदेशों तक बंद किए जाए।
  • कार्यालय में अधिकारियों से मिलने आने वाले व्यक्तियों पर रोक लगाई जाए।
  • विशेष परिस्थिति में केवल एक व्यक्ति को ही मिलने का समय दिया जाए। 
  • रोडवेज जीएम सवारियों की उपलब्धता व आय को देखते हुए मार्ग पर भेजी जाने वाली बसों में कौटती करें। 

परिवहन मंत्री ने कालाबाजारियों को दी चेतावनी
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि कोरोनावायरस के चलते कालाबाजारी करने वालों को सरकार कतई नहीं छोड़ेगी। इसलिए खाने-पीने या किसी अन्य चीज की कालाबाजारी न करें। वहीं उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वे डरें नहीं और खाने-पीने की चीजें आम दिनों की जरुरतों के हिसाब से खरीदें। किसी भी चीज का स्टॉक न इक_ा करें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आने वाले रविवार को जनता कफ्र्यू के आह्वान का समर्थन किया है और कहा है कि हमारी जनता और सरकार इस वायरस से लडऩे में सक्षम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static