रोहतक: कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में सभी टोल करवाए गए फ्री, मोदी सरकार पर लगाए आरोप
punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 02:02 PM (IST)

रोहतक: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण की गिरफ्तारी और दिल्ली जंतर मंतर पर बैठे कुश्ती खिलाड़ियों के साथ बतमीजी के विरोध में एक बार से फिर हरियाणा में खाप, सामाजिक,राजनीतिक दल कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में उतर आए है। आज रोहतक में किसान संगठनों के आह्वान पर दो घंटे के लिए सभी टोल को फ्री करवाया गया । किसानों ने रोहतक-पानीपत नेशनल हाइवे मकड़ोली टोल तथा हिसार रोड़ पर मदीना टोल पहुंचकर टोल को फ्री करवाया और बृज भूषण की गिरफ्तार की मांग को लेकर नारेबाजी की।
उन्होंने मोदी सरकार पर बृज भूषण को बचाने का आरोप भी लगाया। साथ में सरकार को चेतावनी भी अगर बृज भूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रदेश भर में आंदोलन तेज किया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा जब यही खिलाड़ी मेडल जीतकर लाते है तो उन्हे अपने यहां बुलाते है। अब इनके साथ जो हो रहा है उस मामले में आरोपी को बचाया जा रहा है।