टोहाना में वेयर हाउस कार्पोरेशन पर भ्रष्टाचार के आरोप, रिश्वत में मांगे एक लाख रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 03:22 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना के एचबी राइस मिल संचालक हनी बंसल ने हरियाणा वेयर हाउस के जिला अधिकारी डीके पांडे पर मिल क्षमता बढ़ाने के नाम पर रिश्वत की मांगने के आरोप लगाए है। हनी बंसल ने सीएम नायब सैनी से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा किसानों और मिलर को परेशान करने के लिए इस तरह से रुपयों की मांग की गई है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है। जहां किसानों को समय पर फसल बेचनी होती है, लेकिन इस तरह के अधिकारी किसानों और मिलर को परेशान करने के लिए ऐसे करने का कार्य करते हैं। हनी बंसल ने कहा कि मैने 2 नवंबर को क्षमता बढ़ाने के लिए आवेदन किया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने कहा कि एक अन्य मिल संचालक ने 1 लाख रुपए दिए तो उसका काम कर दिया गया। लेकिन मुझसे रुपए मांगे गए, मैंने रुपए नहीं दिए तो मेरा काम रोक दिया गए। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static