Paris Olympics : अमन सहरावत कुश्ती के सेमीफाइनल में 10-0 हारे, अब ब्रांज मेडल के लिए करेंगे 'दंगल'

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 10:28 PM (IST)

डेस्कः अमन सहरावत ने हरियाणवी लट्ठ पेरिस ओलंपिक में गाड़ दिया है।उनके फिटले दांव का प्रतिद्वंदी पहलवानों के पास कोई तोड़ नहीं था। अमने प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल का मुकाबला टेक्निकल सूपेरियारिटी से जीत सेमीफाइन में एंट्री मारी है। अब उनका मुकाबल सेमीफाइनल में जापान के रेसलर री हिगुची से चल रहा है। भारत को उम्मीद है कि 50 किलो ग्राम भार वर्ग में विनेश फोगाट से मिली निराशा के बाद अमन सहरावत से उम्मीदें हैं। पूरे भारत को उम्मीद है कि कुश्ती के 57 किलो ग्राम भार वर्ग अमन गोल्ड जीत कर विनेश फोगाट का बदला लेंगे। 

 अमन की 10-0 से करारी हार

21.55 पर शुरु कुश्ती का सेमीफाइन मैच, इस मैच में पहला अटैक जापानी रेसलर ने किया। पहले ही अटैक में जापान के री हिगुची ने चार प्वाइंट हांसिल कर लिए। इसके बाद अमन को स्कोर करने का कोई मौका नहीं मिला। इस दौरान अमन डिफेंस करते रहे। वहीं जापानी रेसलर ने अटैकिंग रवैया अपनाया। इस मैच में अमन सहरावत को एक भी प्वाइंट करने का मौका नहीं मिला। हालांकि इस हार के बाद भी अमन मेडल की रेस बने हैं। सहरावत अब गोल्ड की रेस से बाहर हो गए हैं। लेकिन ब्रांज मेडल की रेस में बने हुए हैं। 

बता दें कि क्वार्टर फाइनल और प्री क्वार्टर फाइनल का मैच टेक्निकल सुपीरियॉरिटी से अमन जीता था। वहीं सेमीफाइनल के मुकाबले में अमन को करारी शिकस्त मिली है। अमन एक भी स्कोर नहीं कर पाए। जापानी रेसलर टेक्निकल सुपीरियॉरिटी में अमन को हरा दिया। यह मैच 10-0 से अमन हार गए। 

झज्जर के रहने वाले अमन सहरावत भारत की तरह से कुश्ती में भाग लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। यदि वह सेमीफाइनल का मुकाबला जीतते तो गोल्ड की रेस बने रहते। अब वह ब्रांज मेडल के लिए पुर्तो रिको के खिलाड़ी से भिड़ेंगे ।

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static