अंबाला CIA-2 ने छापेमारी कर पकड़ा बदमाश, घर से मिली विदेशी करंसी, गाड़ी से अवैध शराब बरामद
punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 05:19 PM (IST)

अंबाला(अमन) : छावनी की गांधी मार्केट में गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए-टू की टीम ने छापेमारी कर एक आरोपी को दबोचा है, हालांकि इस दौरान दो आरोपी पुलिस जवानों से हाथापाई कर मौके से फरार होने में सफल हो गए। पुलिस ने जब वहां खड़ी गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें दो अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुई! वहीं पुलिस ने तीसरे आरोपी अनिल सूद उर्फ चड्ढा को हिरासत में ले लिया है। शक होने के बाद जब पुलिस ने उनके घर रखी अलमारी की तलाशी ली तो अलमारी से 3 लाख 75 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई। यही नहीं आरोपी के घर से पुलिस को इंग्लैंड के 765 पाउंड, 49 अमेरिकी डॉलर और 620 कनाडियन डॉलर सहित एक कमानीदार चाकू भी मिला है।
आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
सीआईए-2 ने आहलूवालिया बिल्डिंग में रहने वाले अनिल सूद, सत्यम राकेश उर्फ पप्पू के खिलाफ आर्म्स एक्ट, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, मारपीट करने और एक्साइज एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर दिया है। अंबाला के डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि सूचना के गांधी मार्केट में छापेमारी की गई थी। फिलहाल आरोपी की गाड़ी, गाड़ी से मिली शराब और घर की अलमारी के मिली करंसी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)