Ambala: बस स्टैंड के टॉयलेट में मिला नवजात बच्चा, तौलिए में लिपटा था मासूम
punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 11:55 AM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला कैंट के बस स्टैंड के शौचालय में नवजात बच्चे के मिलने का मामला सामने आया है। मासूम तौलिए में लिपटा हुआ था। इसकी सूचना महिला ने बस स्टैंड इंचार्ज को दी।
बस स्टैंड इंचार्ज ने बताया कि महिला ने बताया कि बाथरूम में एक बच्चा मिला है जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि महिला सुबह बाथरूम में बच्चे को छोड़ कर चली जाती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाथरूम में एक नवजात बच्चा मिला है जिसको अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। बाकि आगे मामले की जांच की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)