Ambala: बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं, विभाग ने 62 डिफॉल्टर्स पर दर्ज कराई FIR

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 08:23 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : बिजली चोरी करने वालों पर अंबाला बिजली विभाग का कड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, मार्च माह में बिजली चोरी करने वाले 62 डिफॉल्टर्स के खिलाफ विभाग ने FIR दर्ज करवाई है। साथ ही आए दिन विभाग की ओर से बिजली चोरी पर छापेमारी चल रही और अगर कोई बिजली चोरी करता पकड़ा जाता है तो उस पर कड़ा संज्ञान भी लिया जाएगा। 

दरअसल गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, इस वक्त लोग अपना बिजली का बिल बचाने के लिए बिजली चोरी करते है, लेकिन अब उन लोगों की खैर नहीं है। ऐसे डिफॉल्टर्स पर बिजली विभाग कड़ी नजर बनाए हुए है और छापेमारी कर ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है। 

ज्यादा जानकारी देते हुए बिजली विभाग के XEN सुखबीर ने बताया कि अभी तक लगभग 60 लोगों से बिजली चोरी पकड़ी जा चुकी है और इन सभी लोगों से लगभग 50 लाख का जुर्माना ले लिया गया है। फिलहाल बिजली चोरी करने वाले 62 लोगों पर FIR दर्ज कर ली गई है और आगे भी ये कारवाई ऐसे ही जारी रहने वाली है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static