GST कम होने पर स्टेशन पर सस्ते हुए सामान, जानें रेट में यात्रियों के लिए कितनी राहत?

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 05:19 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : भारत मे कई चीजों पर GST स्लैब कम किया गया है। जिसका फायदा त्यौहारी सीजन में देखने को मिलेगा। इससे काफी चीजों के दाम कम हुए है। इसका सीधा असर रेलवे स्टेशनों पर भी देखने को मिल रहा है। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन में इसका असर दिखने लगा है।  कैंट स्टेशन पर अब 15 रुपये में मिलने वाली पानी की बोतल अब 14 रुपये में मिल रही है। तो वहीं 10 रुपये वाली बोतल अब 9 रुपये में मिल रही है। इसका फायदा रेलवे से सफर करने वालों को सीधे तौर पर मिलेगा। 

रेलवे के अधिकारियों ने इसके आदेश रेलवे स्टेशनों पर जारी कर दिए हैं कि स्टेशनों पर सारा सामान कम हुई GST के अनुसार ही बेचा जाए। सीनियर DCM ने बताया कि जीएसटी कम हुई है जिससे काफी सामान के दाम कम हुए हैं और पानी की बोतल इसमें आती है तो रेलवे स्टेशन पर बिकने वाले रेल नीर के दाम 15 रुपये से 14 रुपये हो गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी नवरात्रों में कोई ट्रेन नहीं चलाई जा रही हैं। सिर्फ दीवाली व छठ पूजा पर भी कई गाड़िया चलाई जाएगी।

स्टेशन पर बनी दुकानों पर वेंडरों द्वारा नई GST दरों के अनुसार ही सामान बेचा जा रहा है। उनका कहना हैं कि उन्होंने भी अब दामों मे कमी कर दी हैं। वहीं पानी की बोतल खरीदने आए यात्री का कहना है कि वे सरकार का धन्यवाद करते कि क्योंकि अब उन्हें काफी कुछ सामान हैं जो कम दामों मे मिल रह है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static