बस यात्रियों के लिए राहत, अंबाला से  दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वालों को होगा लाभ

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 10:47 AM (IST)

ब्यूरो: हरियाणा बस यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अंबाला डिपो से जल्‍द वोल्‍वो बस चलेगी।  पहली बार ऐसा होगा जब अंबाला डिपो में यह वॉल्वो बस आएगी। अंबाला के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के डिपो को भी एक-एक वाेल्वो बस उपलब्ध होगी। इसपर मुख्यालय लेवल पर विचार किया जा रहा है।  

जिलाें के डिपो में उपलब्ध कराई जाने वाली वॉल्वो बस मुख्यालय से उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग में कई वॉल्वो बस एक्सट्रा खड़ी हैं जिन्हें अब हर डिपो में भेजने का विचार किया जा रहा है। वॉल्वो बस आने से अंबाला से दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ होगा। हालांकि बस का किराया साधारण बसों से अधिक होगा, लेकिन कम समय में यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकेगा।अंबाला डिपो के खाते में एक या दो वाेल्वो बस आती है। तो उन्हें छावनी बस अड्डे से ही चलाया जाएगा। बस का किराया और रूट क्या रहेगा। इसके बारे में वाेल्वो बस आने के बाद ही तय होगा।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static