अब हरियाणा रोडवेज बस में ड्राइवरों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य, नहीं तो भुगतना होगा ये अंजाम
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 01:48 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा सरकार ने हरियाणा रोडवेज की बसों को चलाने वाले ड्राइवरों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश जारी कर कहा कि सीट बेल्ट न लगाने पर ड्राइवर को 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। यह नियम यात्रियों और चालकों दोनों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)