RAID:  स्पा सेंटर की आड़ चल रहा था गलत काम, आपत्तिजनक अवस्था में मिले लड़के-लड़कियां

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 10:54 AM (IST)

अंबाला: अंबाला पुलिस इन दिनों अपराधों पर लगाम लगाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। वहीं लगातार चैकिंग अभियान भी जिले में चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने बलदेव नगर स्थित बेटर मूवमेंट आयुर्वेदिक स्पा सेंटर में रेड की जहां लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पुलिस के मुताबिक स्पा सेंटर से मौके पर आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।

एसएचओ गौरव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के बाद रेड की गई थी। मौके से स्पा सेंटर में काम करने वाली 3 लड़कियां व 3 छात्र आपत्तिजनक हालत में मिले हैं।

वहीं पुलिस ने सेंटर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस स्पा सेंटर से पकड़े लड़के-लड़कियों व स्पा मालिक के खिलाफ प्रिवेंशन आफ इमोरल ट्रैफिकिंग एक्ट में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया और उसके बाद आरोपियों को जेल भेजा गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

static