पैराग्लाइडर से गिरकर पायलट समेत अंबाला के युवक की हिमाचल प्रदेश में मौत
punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 12:28 PM (IST)

अंबाला: जिला कुल्लू के डोभी के समीप एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में पायलट व हरियाणा के अंबाला निवासी पर्यटक युवक की मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार डोभी के समीप पैराग्लाइडर का पायलट पर्यटक के साथ उड़ान भरकर आ रहा था। उसी दौरान मौसम भी खराब हो गया और तेज हवा के कारण पैराग्लाइडर का संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते दोनों जमीन पर आ गिरे। स्थानीय लोगों ने दोनों को गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया। पायलट युवक की पहले ही मौत हो चुकी थी जबकि पायलट की भी कुल्लू अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं पर्यटन विभाग ने भी हादसे को एक टीम गठित कर दी है और इस पूरे मामले की भी छानबीन की जा रही है। इस हादसे में स्थानीय युवक किशन गोपाल व अंबाला के रहने वाले पर्यटक आदित्य की मौत हुई है। वहीं कुल्लू पुलिस की टीम भी अस्पताल में कागजी कार्रवाई पूरी करने में जुट गई है और दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई है। कुल्लू पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

लाख कोशिशों के बाद भी आ रही हैं धन कमाने और प्रेम विवाह में बाधाएं, करें ये छोटा सा उपाय

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित, PM मोदी ने दी बधाई