Haryana में अमित शाह का दौरा: जसविंदर खैहरा ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 09:29 AM (IST)

डेस्कः आज गृह मंत्री अमित शाह का हरियाणा दौरा है। इस अवसर पर जेजेपी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जसविंदर खैहरा ने उनका कुरुक्षेत्र की पावन धरती पर हार्दिक स्वागत किया है। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में शेयर की है।
जसविंदर खैहरा ने पोस्ट में लिखा है कि हरियाणा की जनता के मन में एक गंभीर प्रश्न है कि राज्य की कानून व्यवस्था लगातार कमजोर होती जा रही है। निहत्थे नागरिकों पर दिन-प्रतिदिन गोलियां बरसाई जा रही हैं, व्यापारी अपने व्यवसाय में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और आमजन भय के साए में जी रहे हैं।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि गृह मंत्री अमित शाह अपने संबोधन में इन ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर आत्मचिंतन करेंगे और हरियाणा की लचर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाने का स्पष्ट संदेश देंगे। जनता यह देखना चाहती है कि क्या गृहमंत्री के रूप में आप इस बिगड़ी हुई व्यवस्था पर सख्त कार्रवाई कर वास्तविक सुधार कर पाएंगे।