चलती वैन के ऊपर गिरा बिजली का खम्बा, बड़ा हादसा होने से टला
punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 09:13 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में तेज हवा और बरसात के कारण एक बड़ा हादसा हो गया जहां चलती वैन के ऊपर अचानक बिजली का खम्बा गिर गया जबकि बड़ा हादसा होने से टल गया।
दरअसल बहादुरगढ़ में भी देर रात से ही करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली और तेज गर्जना के साथ रुक रुक कर बारिश भी हो रही है। तेज हवा के चलते टांडाहेड़ी गांव के पास मांडोठी गांव निवासी नरेश की वैन के ऊपर बिजली का खम्बा गिर गया जिससे उसकी गाड़ी के शीशे टूट गए।
गनीमत यह रही कि वैन में उस वक्त सिर्फ चालक ही मौजूद था और उसे भी किसी तरह की चोट नहीं आई है। अचानक आई आंधी तूफान और बरसात के कारण लोगों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। तो वहीं सड़क पर कई जगह होर्डिंग्स और पेड़ भी गिर गए। इतना ही नहीं रात करीब 12:00 बजे से ही शहर की बिजली भी गुल है। यहां का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वही बरसात के कारण शहर में कई जगह गलियों में पानी भर गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)