कुत्ताना रोड पर तेल के टैंकर में हुआ भीषण धमाका, पिता पुत्र की मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 05:07 PM (IST)

करनाल (केसी आर्य): करनाल के घरौंडा में कोहंड कुताना रोड पर पानीपत रिफाइनरी के पास उस समय तेल के टैंकर में भीषण विस्फोट हो गया जब टैंकर में वेल्डिंग की जा रही थी। इस दर्दनाक हादसे में वेल्डिंग का काम करने वाले मिस्त्री सुरजीत व उसके पुत्र सोनू की मौत हो गई। विस्फोट इतना खतरनाक था की इस हादसे में वेल्डिंग की दूकान के परकच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।

PunjabKesari, tanker, road, death, explosion,oil

हादसे में मौके पर मौजूद तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस घटना में कुछ वाहनों को भी नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी सतनाम के अनुसार तेल के टैंकर को वेल्डिंग करते हुए ये घटना घटित हुई। अचानक एक तेज आवाज के साथ धमाका हुआ और आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक सब कुछ नष्ट हो चुका था। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू कर दिया और पुलिस को सुचना दी। सुचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाडियें ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। उधर मधुबन से एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और आगे की जांच आरम्भ कर दी।

PunjabKesari, tanker, road, death, explosion,oil


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static