दो गज की दूरी मास्क ज़रूरी के नारों के साथ सड़कों पर उतरी आंगनबाड़ी वर्कर

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 03:45 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : पिछले लंबे समय से अपनी लंबित मांगों के लिए आंगनवाड़ी वर्कर धरना-प्रदर्शन कर उन्हें पूरा करने की मांग कर रही हैं। रेवाड़ी के सुभाष पार्क में आंगनवाड़ी वर्कर पिछले 1 महीने से ज्यादा समय से धरना दे रही हैं। आंगनवाड़ी वर्करों ने आज सुभाष पार्क से कोविड-19 नियमों के लिए जुलूस यात्रा निकाल कर वाहन चालकों को इसके प्रति जागरुक किया गया है।

प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी वर्करों का कहना है कि वह अपनी मांग पूरा करवाने के लिए धरना दे रहे हैं लेकिन साथ ही वह अपना फर्ज ना भूलते हुए आज लोगों को सड़कों पर उतर कर दो गज की दूरी मास्क जरूरी वाले नारों के साथ वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर उतरी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है लेकिन वह भी पीछे हटने वाली नहीं है। संक्रमण के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए आज उन्होंने अपना फ़र्ज निभाते हुए नागरिकों को नियमों की पालना वाला पाठ गांधीगिरी तरीक़े के साथ प्रदर्शन करते हुए समझाया गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static