फतेहाबाद में आंगनवाड़ी वर्कर ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, लघु सचिवालय के बाहर दिया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 03:18 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश): फतेहाबाद में आज आंगनवाड़ी वर्कर ने अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। नारेबाजी करती हुई आंगनवाड़ी वर्कर लघु सचिवालय के अंदर पहुंची और फतेहाबाद की एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा। आंगनवाड़ी वर्कर ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी मांगे नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा।

आंगनवाड़ी वर्कर ने कहा कि राशन देते समय अब नियम बनाया गया है कि फेस ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके तहत जो व्यक्ति राशन लगा उसकी फोटो स्कैन की जाएगी और अगर वह व्यक्ति बाहर है तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उसे से वीडियो कॉल करेगी। वही एक ओटीपी भी लिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस नियम से आंगनवाड़ी वर्करो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। इस नियम का वह विरोध करती हैं, उन्हे व्यक्ति से बार-बार कैसे वीडियो कॉल करने में दिक्कत का सामना करना पडता है।

वही गर्मी के मौसम में भी बाजरे की सप्लाई दी जा रही है, अगर बाजार खराब होता है तो करवाई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर की जाती है। जबकि गर्मी के मौसम में बाजरे का रखरखाव करना बेहद मुश्किल है।आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की प्रधान सुनीता झलनिया ने बताया कि आंगनबाड़ी वर्कर का कई प्रकार का मानदेय भी बकाया है, जिसे भी भाग द्वारा जारी नहीं किया जा रहा इन सभी मांगों को लेकर आज वह प्रदर्शन कर रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static