जजों की कमी के चलते आक्रोशित वकीलों ने शुरू की भूख हड़ताल, कहा- मांगे पूरी होने तक चलेगा धरना
punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 04:00 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): जिले में जजों की कमी को लेकर नाराजगी जताते हुए बार एसोसिएशन ने हड़ताल कर दिया है। फतेहाबाद के वकीलों ने कोर्ट रूम के बाहर टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। वहीं 5 वकील भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। वकीलों का कहना है कि जब तक फतेहाबाद जिले में जजों के खाली पदों पर नियुक्ति नहीं होती, तब तक उनका यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा और रोजाना पांच नए वकील भूख हड़ताल पर बैठ कर रोष जाहिर करेंगे।
बार एसोसिएशन द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि यदि कोई भी वकील धरने को छोड़ कर कोर्ट में पेश होता है तो उस पर 2100 रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं आम जनता को इससे परेशानी ना हो इसके लिए जूनियर वकीलों की ड्यूटी कोर्ट में लगाई गई है।
मीडिया से बातचीत करते हुए फतेहाबाद बार एसोसिएशन के प्रधान नरेश सोनी ने बताया कि फतेहाबाद में लगातार जजों की कमी बनी हुई है। जिसके चलते पब्लिक परेशान हो रही है और उन्हें लंबी तारीखे मिलती हैं। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद में तीन एडिशनल सेशन जज और तीन ड्यूटी मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास की कोर्ट में जरूरत है, लेकिन बार एसोसिएशन के बार-बार निवेदन के बावजूद भी यहां पर जजों को नहीं भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक हाईकोर्ट के अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं करते तब तक उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)