मैडम का गुस्सा बाप रे बाप! ठेकेदार के टोकने पर गुस्सैल महिला ने फूंक दी फैक्ट्री

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 08:36 PM (IST)

करनाल : हाल ही में एक टिशू पेपर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई थी। ये फैक्ट्री करनाल में हांसी रोड पर लवकुश कॉलोनी के अंदर स्तिथ थी। यहां पर पिछले कई सालों से टिशू पेपर बन रहा था। जब आग लगी थी तब फैक्ट्री में कोई कर्मचारी नहीं दिखा था और किसी को जानी नुकसान भी नहीं हुआ था। लेकिन इस हादसे का जब खुलासा हुआ तो सभी हैरान रह गए।

PunjabKesari

इस फैक्ट्री में एक महिला जिसका नाम रचना है जो पिछले 1 डेढ़ साल से  काम कर रही थी। इस फैक्ट्री में मालिक ने एक ठेकेदार को रख लिया था। ठेकेदार उस महिला कर्मचारी के काम में टोका टाकी करने लग गया था, नुक्स निकालता था। महिला इस बात से काफी परेशान चल रही थी। वहीं महिला को इस बात की भी जलन और हीन भावना थी कि मैं पहले से काम करती हूं और मेरे ऊपर एक ठेकेदार रख लिया गया है और उसके बाद वो मेरे काम में भी नुक्स निकालने लगा है, जिससे आहत होकर महिला ने फैक्ट्री में जाकर पेट्रोलियम पदार्थ डालकर आग लगा दी।

पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही थी। इस हादसे का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने कर्मचारियों से, मालिक से पूछताछ करने के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किया। सीसीटीवी फुटेज में महिला इस वारदात को अंजाम देती हुई नजर आ रही है। महिला को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उसने सभी बातों का खुलासा किया। इस पूरे घटनाक्रम में बनकर तैयार टिशू पेपर, कागज और टिशू पेपर बनाने वाली सारी मशीनें भी जल गई थी। फिलहाल महिला को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर ले लिया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static