अनिल विज का मेदांता में कोविड-निमोनिया का इलाज जारी, हालत स्थिर

punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2020 - 10:16 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का 15 दिसंबर से मेदांता-द मेडिसिटी में कोविड निमोनिया का इलाज चल रहा है। अब उनकी हालत स्थिर है और वे न्यूनतम ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं। 

अस्पताल द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में डॉ. एके दुबे, चिकित्सा अधीक्षक, मेदांता द मेडिसिटी ने बताया कि अनिल विज को पहले कोविड आईसीयू में रखा गया था और उनके स्वास्थ्य में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए उन्हें 23 दिसंबर को कोविड वार्ड के एक कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया। विज की ब्लड रिपोर्ट और अन्य टेस्ट रिपोर्ट में भी धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। वर्तमान में उसकी स्थिति स्थिर है और वह न्यूनतम ऑक्सीजन स्पोर्ट पर है।

डॉ. दुबे ने बताया कि डॉ. वीरेंद्र यादव, डॉ. दीपक गोविल, डॉ. आनंद जैसवाल, डॉ. आरआर कासलीवाल और डॉ. सुशीला कटारिया सहित डॉक्टरों की टीम विज के स्वास्थ्य में हो रहे सुधार से संतुष्ट हैं और अगले कुछ दिनों में उनके डिस्चार्ज के लिए आशान्वित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static