गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा के निधन पर व्यक्त किया शोक

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 03:23 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज 'तत्काल न्यूज' पोर्टल के संस्थापक और वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया। रमेश शर्मा लगभग 75 वर्ष के थे। आज यहां जारी एक शोक संदेश में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि परिवार में अपनों का जाना बेहद दुःखद होता है लेकिन संसार में जीवन और मृत्यु का चक्र चलता रहता है। उन्होंने कहा कि उनका रमेश शर्मा से कई वर्षों से परिचय था और रमेश शर्मा चंडीगढ़ रीजन में पत्रकारिता जगत के एक जाने-माने नाम थे। 

उन्होंने कहा कि रमेश शर्मा ने प्रिंट मीडिया के साथ-साथ पत्रकारिता में सोशल मीडिया को भी आगे बढ़ाने  का काम किया था। आज उनका 'तत्काल न्यूज' पोर्टल कई खबरों को तुरंत लोगों तक पहुंचाने में एक तेज़ माध्यम बना हुआ है। उन्होंने कहा कि उनका असमय साथ छोड़ देना समाज व परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की तथा कहा कि प्रभु उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे।

उल्लेखनीय है कि रमेश शर्मा का अंतिम संस्कार आज सांय 5 बजे पंचकुला के सेक्टर 28 के शिव धाम में किया जाएगा। गौरतलब है कि दिवंगत रमेश शर्मा इंडियन एक्सप्रेस, ट्रिब्यून, गुजरात वैभव और विराट वैभव जैसे प्रिंट मीडिया संस्थानों के साथ जुड़े रहे। 

इधर, हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने भी वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि रमेश शर्मा एक वरिष्ठ पत्रकार थे और उनमें खबरों को लेकर काफी सूझबूझ थी। वे सदा ही साधारण और मृदु भाषी होने के साथ-साथ मिलनसार रहा करते थे। वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा के निधन पर एमडब्ल्यूबी ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static