''जैसे उल्लू को रोशनी से डर लगता है, वैसे ही कांग्रेस को RSS से'', खड़गे के बयान पर विज का पलटवार

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 02:27 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गांधी जी की हत्या के बाद सरदार पटेल द्वारा RSS पर लगाए गए प्रतिबंध का जिक्र करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच में पटेल का सम्मान करते हैं, तो उन्हें RSS पर बैन लगा देना चाहिए। इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

विज ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से RSS के खिलाफ बोलती रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जैसे उल्लू को रोशनी से डर लगता है, वैसे ही कांग्रेस को RSS से डर लगता है। RSS एक देशभक्त, चरित्रवान और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाली संस्था है, जिसे देखकर कांग्रेस की आंखें बंद हो जाती हैं।”

राहुल गांधी के उस बयान पर भी विज ने पलटवार किया जिसमें राहुल ने कहा था कि मोदी अमेरिका नहीं जा रहे क्योंकि वे ट्रंप से डरते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी कब, कहां और किससे मिलेंगे, यह वे खुद तय करेंगे, राहुल गांधी नहीं। प्रधानमंत्री मोदी को जितने अंतरराष्ट्रीय सम्मान और पुरस्कार मिले हैं, उतने किसी भारतीय नेता को नहीं मिले।

वहीं, अखिलेश यादव द्वारा नीतीश कुमार को ‘भाजपा का चुनावी दूल्हा’ बताने पर विज ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि भाजपा ने स्पष्ट कहा है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद के चेहरा होंगे और पार्टी जो कहती है, वह करती है। अखिलेश को समझ नहीं आ रहा कि उन्हें बार-बार दूल्हा क्यों याद आ रहा है, शायद वे अब बैंड-बाजे वालों की तरह राजनीति कर रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static