सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते, तो कुछ और ही होता देश का रुख : विज

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 11:00 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): लौहपुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती को देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो आज देश का रुख कुछ और ही होता। विज ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल एक मात्र ऐसे नेता थे, जिन्होंने देश को एकजुट करने का काम किया है।

 

विज ने रन फॉर यूनिटी में लिया हिस्सा

 

अंबाला में रन फ़ॉर यूनिटी में भाग लेने के लिए गृह मंत्री अनिल विज भी पहुंचे। इस दौरान विज ने कहा कि लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके उपलक्ष्य में पूरे देश मे रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन भी किया जाता है। विज ने कहा कि आज देश को एकजुट रहने की जरूरत है। विज ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की सराहना करते हुए कहा कि सरदार पटेल ही एक ऐसे पुरुष हैं, जिन्होंने देश की सभी रियासतों को एक किया है। उन्ही की वजह से देश एकजुट है। इस दौरान विज ने कहा कि अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के प्रधानमंत्री होते तो देश के हालात काफी अलग होते।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static