अब थानों से होगी तोंद वाले पुलिसकर्मियों की छुट्टी, मंत्री विज ने तैयार किया नया फॉर्मूला
punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 06:57 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने आज गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश जारी किए है कि जिन पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ गया है और लगातार समय के साथ बढ़ता जा रहा है उनका स्थानांतरण पुलिस लाइन में किया जाए।
इस संबंध में गृह मंत्री अनिल विज ने आज एक लिखित निर्देश गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को जारी किए हैं, ताकि जिन पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ गया है और लगातार समय के साथ बढ़ता जा रहा है, उनको व्यायाम के माध्यम से फिट किया जा सके और उसके बाद ही उन्हें ड्यूटी पर लगाया जा सके।
विज ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश में कहा है कि "प्राय: यह देखा गया है कि पुलिस विभाग में कई पुलिस कर्मियों का वजन अधिक हो गया है और समय के साथ-साथ उनका वजन और अधिक बढ़ता जा रहा है"।
उन्होंने अपने निर्देश में यह भी लिखा है कि "मैं चाहूंगा कि पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की फिटनेस बनाए रखने के लिए, जिन पुलिस अधिकारी/कर्मी का वजन अधिक हो गया है, उन्हें पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया जाए और जब तक वे ड्यूटी के लिए फिट नहीं हो जाते, तब तक उन्हें व्यायाम करवाया जाए"।
उल्लेखनीय है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कर्मियों की फिटनेस बहुत आवश्यक है, इसी को मद्देनजर रखते यह निर्देश दिए गए है ताकि राज्य को अपराधमुक्त किया जा सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)