विज ने दिखाया गब्बर रूप: संस्पेंड करने के बाद SHO को बोले मेरी गाड़ी में बैक गियर नहीं

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2019 - 10:34 PM (IST)

कैथल (जोगिंदर कुंडू): कैथल में आज जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में भाग लेते हुए हरियाणा के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपना गब्बर वाला रूप दिखाया। जिसमें आज गब्बर की गाज पुलिस विभाग पर गिरी। 

दरअसल, 2007 के एक मामले में थाना कलायत के एसएचओ अनूप कुमार द्वारा एफआईआर दर्ज न करने और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई न करने को लेकर एसएचओ को विज ने सस्पेंड कर दिया किया। वहीं एसएचओ ने बार-बार अनिल विज से गुहार लगाई कि उन्हें एक मौका और दिया जाए, परंतु अनिल विज ने कहा उनकी गाड़ी में बैक गियर नहीं है।

बैठक में थाना राजौंद के अंतर्गत आने वाली किठाना चौकी के कर्मचारी ईएसआई भागीरथ को उचित कार्रवाई न करने को लेकर सस्पेंड कर दिया। एक डिपो होल्डर की शिकायत पर उसका डिपो बंद करवाने और धमकी देने को लेकर डीएफएससी के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की। एक्साइज विभाग के अधिकारी के खिलाफ भी अवैध शराब के खुरदे बंद न करवाने को लेकर कार्रवाई की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static