लंपी वायरस को लेकर पशुपालन विभाग भी अर्लट मोड पर, पशुओं को दी जा रही है डोज

punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2022 - 04:35 PM (IST)

करनाल: प्रदेश में लंपी वायरस को लेकर पशुपालन विभाग भी अर्लट मोड पर है। विभाग ने आज से पशुओं को डोज देनी शुरू कर दी है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार तरफ से जिल में 14 हजार डोज दी गई है, जिन्हें कल तक पूरे जिले में लगा दिया जाएगा।
 
पुशपालन विभाग के उप निर्देशक धमेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में कुज साढ़े 3 लाखा के करीब गया, भैंसे व अन्य पशु है। 99 प्रतिशत यह बिमारी गायों में आ रही है। जिले में अबतक 1975 पशु इस बिमारी से संक्रिमत है, जिनमें 1650 के करीब गया, 8 भैंसे व बाकी अन्य पशु है। वहीं करनाल जिले में अबतक 9 पशुओं की इस बामारी से मौत हो चुकी है।
निदेशक पशुधन परियोजना अधिकारी धमेन्द्र कुमार ने बताया कि विभाग अर्लट मोड पर  ज्यादातर पशु इस बिमारी से ठीक हो रहे है। पशुपालकों को घबराने की जरूतर नहीं है। सरकार की तरफ से डोज आ रही है, जो पशुओं को लगाई जा रही है।  
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static