पानीपत में पालतू कुत्ते की तेहरवीं, मालिक ने डॉग को दिया अपना सरनेम, रो पड़ा पूरा परिवार

punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 07:07 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में इंसान और पालतू जानवर के बीच गहरे लगाव की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली। यहां एडवोकेट बलबीर पंवार ने अपने पालतू कुत्ते की मृत्यु के बाद उसकी तेरहवीं का आयोजन कर भावुक श्रद्धांजलि दी। खास बात यह रही कि उन्होंने अपने कुत्ते को न सिर्फ परिवार का सदस्य माना, बल्कि उसे अपना सरनेम भी दिया हुआ था। परिवार में उसे प्यार से "रॉकी पंवार" कहकर बुलाया जाता था।

पालतू कुत्ता रॉकी करीब 13 वर्षों तक पंवार परिवार के साथ रहा। घर के हर सदस्य के लिए वह सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं, बल्कि परिवार का अभिन्न हिस्सा बन चुका था। उसकी मौत के बाद परिवार ने परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ तेरहवीं का कार्यक्रम रखा। इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और रॉकी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

पूरा परिवार भावुक नजर आया

तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह भावुक नजर आया। परिवार के सदस्यों की आंखों में आंसू थे, मानो किसी अपने को खो दिया हो। आसपास के लोगों के लिए भी यह दृश्य बेहद भावनात्मक रहा।

PunjabKesari

रॉकी को बचाया नहीं जा सका

PunjabKesari

एडवोकेट बलबीर पंवार ने बताया कि रॉकी किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित था और लंबे इलाज के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि रॉकी ने परिवार को बेइंतहा प्यार और वफादारी दी, इसलिए उसकी याद में यह आयोजन किया गया। लोगों ने कहा कि यह यह घटना हिंदी फिल्म "तेरी मेहरबानियां" के भावनात्मक रिश्ते की याद दिलाती है।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static