जहां से की स्कूलिंग वहीं हुए सम्मानित, लेफ्टिनेंट बनने पर अंकित चौधरी का हुआ स्वागत
punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2023 - 04:13 PM (IST)

पानीपत : हर बच्चे का ये सपना होता है कि जिस स्कूल में वो पढ़ता है या फिर जिस स्कूल से वह पासआउट हुआ है, वहां उसे एक स्पेशल ट्रीटमेंट मिले। कई बार फिल्मों में भी इस बात का जिक्र होता है कि जिस स्कूल में बच्चा पढ़ता था वहीं पर वह 'चीफ गेस्ट' बनकर पहुंचा हो।
ऐसा ही कुछ कर दिखाया पानीपत के अंकित चौधरी ने। अंकित चौधरी लेफ्टिनेंट बनने के बाद पानीपत पहुंचे, जहां किंडर किन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उनका स्वागत किया गया। अंकित ने यहीं से अपनी स्कूलिंग पूरी की थी। हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे बड़े होकर उनकी पहचान बनें। पानीपत बिंझौल गांव के रहने वाले अंकित चौधरी बचपन में जो देशभक्ति की भावना के खेल खेलते थे वह अब फौज में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्त होकर असलियत में कर दिखाया है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)