मूसेवाला को गोली मारने वाला शूटर अंकित गिरफ्तार, पनाह देने वाला सचिन भी काबू
punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 01:52 PM (IST)

दिल्ली (कमल कांसल) : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में तीसरे शार्प शूटर अंकित सेरसा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके एक ओर साथी सचिन चौधरी को भी काबू कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी सचिन ने शूटरों को पनाह दी थी। सचिन हरियाणा के भिवानी जिले का रहने वाला है और शॉर्प शूटर अकिंत सेरसा सोनीपत का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि सचिन भिवानी राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पूरा काम संभलता था।
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने गोली चलाने वाले 2 शूटरों सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन शूटरों को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)