हरियाणा के स्कूलों में कल छुट्टी की घोषणा, सीएम खट्टर ने किया ऐलान
punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2024 - 04:24 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में आज गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने प्रदेश के स्कूलों में एक दिन की छुट्टी की घोषणा की है।
कल प्रदेश के सभी स्कूल रहेंगे बंद
हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि 27 जनवरी को प्रदेश के सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि सभी स्कूलों को बंद करने का ये फैसला क्यों किया गया है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के चलते सरकार ने एक दिन की और छूट्टी करने का फैसला लिया है।
बता दें कि हरियाणा DPR विभाग ने सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार यानी कल हरियाणा के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)