एक माह पहले हुए हत्याकांड में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 05:29 PM (IST)

पलवल (गुरूदत्त गर्ग): एक माह पूर्व एनएच-19 पर गांव बहरौला के पेट्रोल के पास दो भाईयों को गोली मारकर एक की हत्या करने व एक को घायल करने के मामले एक अन्य आरोपी गिरफ्तार किया गया है। इस हत्याकांड में अबतक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को अदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपी की पहचान विक्की उर्फ विकास के रूप में हुई, जो बिलोचपुर का रहने वाला है।
बता दें कि गत माह 13 मई की सुबह कुछ बदमाशों ने फुलवारी गांव के रहने वाले दो भाइयों पर गोलियों की बौछार कर एक भाई को मौके पर ही ढेर कर दिया था, हमले में घायल दूसरा भाई करीब बीस दिन तक अस्पताल में रहा, उसे तीन गोलियां लगी थी। इस हत्याकांड के आरोप में पुलिस ने गत 12 जून को को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद विक्की उर्फ विकास पुत्र कर्मबीर निवासी बिल्लौचपूर को गिरफ्तार किया गया।