इन्कम टैक्स कर्मचारी सोसायटी के खिलाफ 17 लाख की ठगी का एक और केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 01:07 PM (IST)

हिसार (ब्यूरो): रेलवे पुल के पास स्थित इन्कम टैक्स कर्मचारी सोसायटी फ्रॉड मामले में एक और केस दर्ज हुआ है। मिल गेट थाना पुलिस ने हेतराम पार्क वासी अरुण कुमार की शिकायत पर सोसायटी संचालक प्रवीण भटनागर व उसके बेटे सिद्धार्थ भटनागर के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

इससे पहले भी इस सोसायटी के खिलाफ धोखाधड़ी व जमाकत्र्ताओं के पैसे नहीं देने के मामले में कई मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस को दी शिकायत में अरुण ने बताया कि आरोपी प्रवीण भटनागर आयकर विभाग में इंस्पैक्टर के पद पर कार्यरत है। आरोपी ने उसे ज्यादा ब्याज का लालच देकर उससे अपनी सोसायटी में नकदी जमा करवा ली। इसके बाद उसने अपने परिवार के कई सदस्यों के नाम से सोसायटी में एफ.डी. के नाम पर करीबन 17 लाख रुपए जमा करवा दिए। 

अरुण कुमार के अनुसार अब मचोरिटी होने पर जब उसने सोसायटी संचालकों ने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने टाल-मटोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद जब उसने इस बारे में सोसायटी रजिस्ट्रार को अपनी शिकायत दी तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू करी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static